मुख्यपृष्ठनए समाचारवीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की घर में घुसकर हत्या! ...दो...

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की घर में घुसकर हत्या! …दो संदिग्ध हिरासत में

 

सामना संवाददाता / पटना
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बिहार के दरभंगा में हत्या हो गई। बताया जा रहा है कि जीतन सहनी के शरीर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया और उनका शव दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत स्थित उनके आवास पर मिला है। दरभंगा के एसएसपी ने हत्या की पुष्टि की है और दरभंगा पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। एसएसपी ने बताया कि अब तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है।
मिली जानकारी के अनुसार, घर में घुसकर हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। ये दोनों संदिग्ध सीसीटीवी में दिखे थे। एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि दरभंगा के ७० साल के जीतन सहनी अकेले रहते थे, रात में अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर दी। घर के अंदर और बाहर मिले साक्ष्यों की जांच बारीकी से की जा रही है। घर में तीन गिलास पाए गए हैं, उसमें किस तरह का पदार्थ है? घर में तीन बाइक पाई गई हैं। उसकी जांच की जा रही है। वो बाइकें किसकी है? घटनास्थल से कागजात और पैसे से भरी एक अलमीरा बरामद की गई है। इस मामले की जांच के लिए पटना से एसटीएफ की टीम रवाना की गई, जो तकनीकी जांच, रेड और छापेमारी में मदद करेगी। पटना से दरभंगा एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में एसआईटी को भेजा गया।

अन्य समाचार