सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र की महिला आईएस काफी चर्चा में हैं। इनका नाम है डॉ. पूजा खेडकर। पूजा को लेकर सोशल मीडिया से लेकर अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई तरह की खबरें तैर रही हैं। ऐसे में बहुत सारे लोग डॉ. पूजा खेडकर के बारे में जानना चाहते हैं। विभिन्न मीडिया रिपोटर््स में दावा किया गया है कि डॉ. पूजा खेडकर वीआईपी नंबर प्लेट वाली अपनी पर्सनल ऑडी कार का इस्तेमाल करती थीं। इसके अलावा इस ऑडी कार पर लाल और नीली बत्ती लगाकर भी चलती थीं। आरोप यह भी है कि पूजा खेडकर ने पुणे के कलेक्टर कार्यालय से विशेषाधिकार मांगने के बाद विवाद खड़ा कर दिया था, जिसके बाद पुणे से उनका ट्रांसफर कर दिया गया है।
मीडिया रिपोटर््स में कहा गया है कि डॉ. पूजा खेडकर पुणे में बतौर ट्रेनी आईएएस अधिकारी कार्यरत थीं। अभी वह प्रोबेशन पर हैं। इस दौरान वे वीआई डिमांड को लेकर चर्चा में आ गर्इं। डीएम ने उनके खिलाफ मुख्य सचिव से शिकायत कर दी। पुणे के कलेक्टर डॉ. सुहास दिवसे ने इस संबंध में मुख्य सचिव को एक लेटर लिखा था।