मुख्यपृष्ठअपराधसोशल मीडिया पर वायरल...हाथ में तलवार लहराते युवक को विरार पुलिस ने...

सोशल मीडिया पर वायरल…हाथ में तलवार लहराते युवक को विरार पुलिस ने किया गिरफ्तार

सामना संवाददाता / विरार

होली त्योहार में लोग एक दूसरे के रंग लगाकर की ख़ुशी का माहौल बनाये रखने के लिए इसमें मीरा-भायंदर, वसई-विरार शहर की मुख्य भूमिका रही हैं। ऐसे में मंगलवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर सोशल मिडिया इंस्ट्राग्राम पर फोटो अपलोड करने के मामले में मुद्देमाल और दो आरोपी और नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, एमबीवीवी आयुक्तलय अंतर्गत विरार डीसीपी जयंत बजबले, एसीपी बजरंग देसाई के मार्गदर्शन में विरार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक लालू तुरे, क्राइम पुलिस निरीक्षक सुरेश गायकवाड़, नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश फड़तरे की टीम को गुप्त जानकारी मिलने पर मनवेल पाड़ा क्षेत्र के कारगिल से आरोपी सूरज उर्फ़ सुरेश दांडेकर 18 वर्षीय, आतुल आजित पटेल 19 वर्षीय और एक नाबालिग तीनों आरोपियों को बुजल पाड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस तुरे ने बताया कि महाराष्ट्र सायबार सेल की टीम ने पालघर सायबर में ट्रांसफर कर MBVV आयुक्तलय में आने के बाद विरार पुलिस को फोटो (युवक हाथ में तलवार दिखा रहा है) मिलने पर इस पर लगातार काम कर रही थी, इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के घर से तलवार, लाकड़ी का बांबू, लोखंडी, फायटर मुक्का चूड़ी तमाम हथियार बरामद कर धारा महाराष्ट्र पुलिस एक्ट 37 (इ), 1 के तहत आगे की जांच में जुट गई हैं और मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश फड़तरे कर रहे हैं।

अन्य समाचार