देश में टमाटर के बढ़ते दाम से आम जनता का हाल बेहाल हो गया है। इस वजह से कई सब्जीवालों ने तो टमाटर बेचना भी छोड़ दिया। देश के कुछ हिस्सों में टमाटर ३०० रुपए प्रति किलो से ज्यादा के रेट में भी बिके हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आसपास के कई स्थानों पर भी टमाटर के रेट आसमान पर पहुंच चुके हैं। टमाटर के बढ़ते रेट के साथ ही इसकी चोरी की भी कई खबरें सामने आई हैं, जिसके बाद दुकानदारों ने टमाटर की चोरी न हो, इसके लिए बाउंसर तक रखे थे। ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जहरीला सांप टमाटर की रक्षा कर रहा है। वायरल वीडियो में लाल-लाल टमाटरों के बीच एक जहरीला किंग कोबरा बैठा नजर आ रहा है, जो किसी को भी टमाटर के पास नहीं आने दे रहा है। यह सांप फन फैलाए टमाटरों के बीच बैठकर टमाटरों की रक्षा कर रहा है। जब एक शख्स ने टमाटर उठाने की कोशिश की तो सांप ने उस पर हमला कर दिया।