मुख्यपृष्ठनए समाचारवायरल पोस्ट : एक बिहारी सौ पर भारी

वायरल पोस्ट : एक बिहारी सौ पर भारी

सोशल मीडिया यूं तो बड़े अजब-गजब वीडियोज देखने को मिलते हैं। कुछ को देखकर आपको हंसी छूट जाती है, तो वहीं कुछ को देखकर आप सोच में पढ़ जाते हैं, वहीं इस समय भी सोशल मीडिया पर एक इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, वीडियो में आप देख सकते है कि लोगों की एक भीड़ ने पटरी पर खड़ी बंद ट्रेन को धक्का देते हुए देखा जा सकता है। लेकिन क्या आपने ट्रेन को कभी धक्का मारते हुए देखा है? दरअसल, वीडियो बिहार का बताया जा रहा है, जहां लोग ट्रेन को धक्का देते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो किऊल जंक्शन बिहार का बताया जा रहा है, जहां रेलवे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन खड़ी है, जिसे लोग धक्का देकर धकेलते हुए देखा जा सकता है। पहले तो यात्रियों को ट्रेन को धक्का देने में दिक्कत आती है, लेकिन बाद में सभी लोग मिलकर ट्रेन को धक्का दे देते है। जैसे ही वो ट्रेन को धक्का देते है, ट्रेन वैसे ही चलने लगती है। बता दें कि ट्रेन को धक्का देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इस यूजर ने लिखा कि ट्रेन में आग लग गई थी, इस वजह से यात्रियों को ये कदम उठाना पड़ गया। दूसरे ने लिखा है कि वाह क्या साहस है यात्रियों का। तीसरे ने लिखा है कि हम बिहारी हैं, कुछ भी कर सकते हैं।

अन्य समाचार