मुख्यपृष्ठखबरेंवायरल पोस्ट: टमाटर चोरवा आईल बा!

वायरल पोस्ट: टमाटर चोरवा आईल बा!

इन दिनों सब्जियों में टमाटर कुछ ज्यादा ही `भाव’ खाने लगा है। भई, लाल-लाल टमाटर भला भाव खाए भी क्यों न? दरअसल, इन दिनों सब्जी पर छाई महंगाई के चलते चोरों को अब सोने-चांदी के जेवरात के बजाय टमाटर खूब भा रहा है। ऐसा ही एक दिलचस्प मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से सामने आया है, जहां तहसील रोड स्थित दुकान से चोर रात में खड़ी हाथ ठिलिया से दो वैâरेट टमाटर (५० किलो) समेत करीब ३० हजार रुपए की कीमत की सब्जी चुरा ले गए। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली में तहरीर देकर माल बरामद कर कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं एक मजदूर द्वारा घटना का वीडियो बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। साथ ही इसका जल्द खुलासा करने का दावा किया गया है। बता दें कि गुरुवार को मुख्यालय के तहसील रोड स्थित सब्जी की दुकान में अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया। घटना स्थल से एसपी ऑफिस चंद कदमों की दूरी पर है। ऐसे में यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इसे सब्जी में छाई महंगाई को लेकर इसे चोरों की पसंद बता चुटकियां ले रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे पुलिस की उदासीनता बता लोगों की सुरक्षा से लेकर जोड़ रहे हैं। वैसे, अब वाकई टमाटर चोरवा से बचके रहना होगा..!

अन्य समाचार