मुख्यपृष्ठअपराध21 महीने से फरार आरोपी को विरार आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

21 महीने से फरार आरोपी को विरार आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

राधेश्याम सिंह / वसई

अगर पुलिस चाहे तो अपराधी कितना भी चालक क्यों न हो,  वह एक न एक दिन पुलिस उसको पकड़ ही लेगी। ऐसा ही एक मामला विरार आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) ने सुलझाया है। विरार आरपीएफ ने 21 महीने बाद अपराध के मुख्य आरोपी को रे रोड से गिरफ्तार करने में सफल हुई है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के ऊपर लाखों रुपए रेल संपत्ति चोरी के मामले में विरार आरपीएफ में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। इस मामले में 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनको न्यायालय द्वारा दंडित किया जा चुका है तथा 3 टैक्सियों को जप्त किया गया था,जबकि उक्त मामले का मुख्य आरोपी कुड्डूस इस्माइल शेख घटना के बाद से ही मुंबई से बांग्लादेश फरार हो गया था। इस मामले में न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी के खिलाफ 30 अक्टूबर 2021 को एनबीडब्ल्यू जारी किया था। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु विरार आरपीएफ निरीक्षक (विनीत कुमार ) द्वारा आप्रवासन ब्यूरो, बांग्लादेश एंबेसी, से मुंबई के सभी पुलिस थानों एवं पासपोर्ट ऑफिस मुंबई इत्यादि सभी से लगातार संपर्क करके गिरफ्तारी करने को लेकर लगातार प्रयास कर रहे थे। विरार आरपीएफ निरीक्षक को मुखबिर से जानकारी मिली कि उक्त आरोपी बांग्लादेश से मुंबई में आ चुका है, सूचना मिलने के उपरांत आरपीएफ निरीक्षक विरार व टीम ने लगातार गोवंडी शिवाजी नगर, मानखुर्द, कलवा, रे रोड भायखला व तुर्भे इत्यादि स्थानों पर लगातार निगरानी रखी, आरोपी के अन्य साथियों के बारे में जानकारी ली उनपर भी निगरानी रखी, जिस- जिस एरिया में उक्त आरोपी गया उस एरिया के सीसीटीवी फुटेज गाड़ियों के नंबर इत्यादि इकट्ठा करके उक्त आरोपी को दारुखाना झोपड़पट्टी संत सवता मार्ग रे रोड स्टेशन के सामने, मजगांव मुंबई इलाके से टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए आरपीएफ निरीक्षक विनीत कुमार की टीम ने पिछले 21 महीनो से लगातार प्रयत्न करती रही और आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी को रेलवे कोर्ट वसई रोड में हाजिर किया गया। जहाँ कोर्ट ने आरोपी को 5 दिनों के लिए आरपीएफ रिमांड में भेज दिया है। इस मामले में अबतक कुल 18 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले की जांच विरार आरपीएफ निरीक्षक कर रहे है।

अन्य समाचार