मुख्यपृष्ठखेलविराट `दादा'गीरी! पिच की लड़ाई, सोशल मीडिया तक आई

विराट `दादा’गीरी! पिच की लड़ाई, सोशल मीडिया तक आई

इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों पर आईपीएल का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। रोमांच से भरे मैच के अलावा एक और बात को लेकर आईपीएल चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच `खुन्नस’ कम होने का नाम ही नहीं ले रही। क्रिकेट के पिच की यह लड़ाई अब सोशल मीडिया तक पहुंच गई है। यही वजह है कि इंस्टाग्राम हैंडल से दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। दरअसल, हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच खेले गए मैच के बाद दोनों के हाथ न मिलाने का का मामला सामने आया था, इसके बाद विराट कोहली ने सौरव गांगुली को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अनफॉलो कर दिया था। सौरव ने भी विराट के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए कोहली को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि दोनों के बीच लड़ाई २०२१ में विराट को वनडे कप्तानी से हटाने के साथ शुरू हुई थी। सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान ये बड़ा फैसला लिया गया था। कोहली ने कप्तानी छिनने के बाद कहा था कि एलान के कुछ घंटों पहले ही उन्हें इसकी जानकारी मिली थी, वहीं गांगुली का बयान इससे उलट था। उनका कहना था कि इस बारे में उनकी विराट से बात हुई थी। इस घटना के बाद से ही इन दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं बताया जा रहा है। खैर, दोनों की लड़ाई आगे क्या नया मोड़ लेगी यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा…?

अन्य समाचार