मुख्यपृष्ठखेलविराट दुश्मन की वापसी ने बढ़ाई कोहली की टेंशन!

विराट दुश्मन की वापसी ने बढ़ाई कोहली की टेंशन!

विराट कोहली अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनका लगातार अच्छा प्रयास उन्हें नंबर वन की रेस में आगे किए हुए हैं। इन दिनों वे इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल महामुकाबला में शामिल हैं। बता दें कि इसी साल के अंत में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इससे पहले एक खिलाड़ी ने संन्यास तोड़कर मैदान पर वापसी का एलान कर दिया है और यही वजह है विराट की टेंशन अब थोड़ी बढ़ गई है। टीम इंडिया के धुआंधार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यह खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा खतरा साबित हुआ है। इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में संन्यास तोड़कर वापसी कर ली है। दरअसल, आगामी एक टेस्ट सीरीज में अपनी टीम के लिए ये खिलाड़ी खेलता नजर आएगा। इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर रहे मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर ली है। साल २०२१ में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला करनेवाले इस ऑलराउंडर ने अब एशेज २०२३ से पहले अपना रिटायरमेंट वापस ले लिया है और अचानक एशेज के लिए इंग्लैंड के स्क्वॉड में एंट्री मार ली है। बता दें कि इंग्लैंड के घातक स्पिनर जैक लीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने से शुरू हो रही एशेज सीरीज से पहले चोटिल होकर बाहर हो गए। उनकी जगह पर मोईन अली को टीम में शामिल कर लिया गया है। गौरतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में मोईन अली विराट के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हुए हैं। मोईन अली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में १० बार आउट कर चुके हैं। मोईन ने कई अहम मौकों पर विराट को अपने जाल में फंसाया है। वह कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करनेवाले स्पिन गेंदबाज हैं।

अन्य समाचार

बोले तारे