मुख्यपृष्ठखेलआजम पर `विराट' बयान : बाबार को बताया नंबर १ बल्लेबाल

आजम पर `विराट’ बयान : बाबार को बताया नंबर १ बल्लेबाल

विराट कोहली और बाबर आजम दोनों ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसने सनसनी मचा दी है। एशिया कप २०२३ में ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के आमने सामने होंगे। विराट ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से अपनी पहली मुलाकात की कहानी बताई है और उनकी जमकर तारीफ भी की है। भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बाबर आजम को सभी फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बताया है। कोहली ने एक इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कहा, `मेरी बाबर से पहली बातचीत २०१९ वनडे वर्ल्ड कप के दौरान मैनचेस्टर में खेल के बाद हुई थी। मैं उन्हें अंडर-१९ वर्ल्ड कप के बाद से जानता हूं और उन्होंने कहा कि बाबर बातचीत करना चाहता है।’ कोहली ने आगे कहा, `हम बैठे और खेल के बारे में बात की। मैंने पहले दिन से ही अपने प्रति उनमें बहुत सम्मान और आदर देखा। इसमें अब तक कोई बदलाव नहीं आया है। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है और मैंने उसे खेलते हुए देखना हमेशा पसंद किया है।’ बता दें कि भारत और पाकिस्तान २ सितंबर को एशिया कप के ग्रुप चरण के दौरान कैंडी में आमने-सामने होंगे। वैसे विराट के इस बयान ने सनसनी मचा दी है।

अन्य समाचार