टी-२० विश्वकप २०२४ सीजन में फेल रहने वाले विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभालने का काम किया। कोहली ने बेहद धैर्य के साथ परिस्थिति को देखते हुए एक छोर को संभाला और अर्धशतक भी लगाया। कोहली का दूसरी तरफ से अक्षर पटेल ने पूरा साथ दिया और उन्होंने भी ३१ गेंदों पर ४७ रन की पारी खेली। बता दें कि कल विराट कोहली का बल्ला बोला और उन्होंने १० साल बाद टी-२० विश्वकप के फाइनल में अर्धशतक लगाया। कोहली ने इससे पहले साल २०१४ में श्रीलंका के खिलाफ ७७ रन की पारी खेली थी और उसके बाद अब जाकर उन्होंने ये कमाल किया। साउथ अप्रâीका के खिलाफ विराट कोहली ने अपना अर्धशतक ४८ गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से ४ चौके निकले। इस मैच में कोहली ने ५८ गेंदोें पर २ छक्के और ६ चौकों की मदद से ७६ रन की पारी खेली और आउट हुए। कोहली टी-२० विश्वकप में भारत के लिए दूसरे सबसे स्लो अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज थे और उन्होंने इसमें और इजाफा कर दिया।