मुख्यपृष्ठखेलटेस्ट रैंकिंग में डूबी विराट की लुटिया ...१२ साल की सबसे खराब...

टेस्ट रैंकिंग में डूबी विराट की लुटिया …१२ साल की सबसे खराब रैंकिंग पर लुढ़के कोहली

आईसीसी ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इस रैंकिंग से भारतीय क्रिकेट पैंâस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। क्योंकि उनके पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा खराब फॉर्म के बाद टॉप २० बल्लेबाजों की लिस्ट से तो पहले ही बाहर थे, लेकिन अब उनकी स्थिति और बद से बदतर हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई ५ मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। इसका भारी नुकसान इन दोनों खिलाड़ियों को टेस्ट रैंकिंग में उठाना पड़ गया है। इस समय विराट कोहली ताजा टेस्ट रैंकिंग में ६१४ रेटिंग अंकों के साथ २७वें स्थान पर हैं। उन्हें ३ अंकों का नुकसान हुआ है, वो पहले २४वें स्थान पर थे। रोहित शर्मा का हाल ताजा टेस्ट रैंकिंग में और ज्यादा बुरा है। वो २ अंकों की गिरावट के साथ ५५४ प्वाइंट्स के साथ ४२वें नंबर पर आ गए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले १२ वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे खराब रैंकिंग पर लुढ़क गए हैं। हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में १९० रन बनाने वाले कोहली ताजा टेस्ट रैंकिंग में २७वें स्थान पर खिसक गए हैं। अंतिम बार कोहली दिसंबर २०१२ में दुनिया के टॉप २५ टेस्ट बल्लेबाजों की सूची से बाहर हुए थे।

अन्य समाचार