अपने बेबाक अंदाज और स्टाइल के लिए पहचाने जानेवाले विराट कोहली ने एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान जब नीतिश कुमार रेड्डी की गेंद पर यशस्वी जायसवाल के हाथों मार्नस लाबुशेन कैच आउट हुए तो विराट ने फैंस को चुप रहने का इशारा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दूसरे दिन मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड के बीच साझेदारी और मजबूत होती जा रही थी और भारत को विकेट की सख्त जरूरत थी। रोहित शर्मा ने ५५वें ओवर में नीतिश कुमार रेड्डी को गेंद थमाई और उन्होंने कप्तान को निराश नहीं किया। तीसरी गेंद पर लाबुशेन की मंशा बड़ा शॉट खेलने की थी, लेकिन एक्स्ट्रा बाउंस और आउटसाइड एज के चलते गेंद सीधे यशस्वी जायसवाल के हाथों में चली गई। विराट कोहली स्लिप पर खड़े थे और लाबुशेन के विकेट गिरने के बाद तेजी से यशस्वी की ओर भागे। कोहली स्टेडियम में बैठे फैंस की ओर मुड़े और उन्हें चुप रहने का इशारा किया। मार्नस लाबुशेन १२६ गेंदों में ९ चौके की मदद से ६४ रन बनाकर पैवेलियन लौटे और भारत को बड़ी सफलता मिली। एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड ने १४१ गेंदों में १७ चौके और ४ छक्कों की मदद से १४० रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का ८वां शतक है। हेड को मोहम्मद सिराज ने पैवेलियन का रास्ता दिखाया, जिन्होंने शतक से पहले उनका वैâच ड्रॉप किया था।