वर्ल्डकप को लेकर करोड़ों हिंदुस्थानियों ने जीत की आस लगाई थी। जैसे ही टीम इंडिया मैच हार गई, करो़ड़ों लोगों का दिल टूट गया। कुछ ने अपनी भावनाओं को छुपाया तो वहीं कइयों के इमोशन्स आंखों से बहते नजर आए। कइयों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट फीलिंग्स शेयर की। इसी सिलसिले में अब भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें इमोशनल विराट को अनुष्का गले लगाते हुए नजर आर्इं। ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, वहीं बगल में बैठी अथिया के आंसू छलक पड़े। विराट और अनुष्का को देखकर ये साफ लग रहा था कि हार के बाद दोनों काफी इमोशनल हैं। इस तस्वीर में विराट को गले लगाकर अनुष्का उनको हौसला देती नजर आर्इं। इस कपल की फोटो सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गई।