स्वरा भास्कर बोलती हैं और बड़ी बेबाकी के साथ बेहिचक बोलती हैं। ये तो आप भी जानते हैं कि खुलकर बोलने का खामियाजा भुगतना ही पड़ता है और स्वरा की इसी बेबाकी का नतीजा है कि इंडस्ट्री द्वारा उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। इस बात को लेकर एक इंटरव्यू में न केवल स्वरा का दर्द छलका, बल्कि उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि उनके राजनीतिक विचारों के कारण इंडस्ट्री ने उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया, जबकि वो एक काबिल एक्ट्रेस हैं। स्वरा ने कहा, ‘लेकिन इसे लेकर मेरे मन में कड़वाहट नहीं है। मैंने एक रास्ता चुना और मुझे पता था कि इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।’ शायद इसीलिए बड़े-बुजुर्ग कह गए हैं स्वरा कि बिना बिचारे जो करे सो पाछे पछताय।