मुख्यपृष्ठनए समाचारअन्याय के खिलाफ फिर उठी आवाज... बांग्लादेश में ३० हजार हिंदुओं ने...

अन्याय के खिलाफ फिर उठी आवाज… बांग्लादेश में ३० हजार हिंदुओं ने की सुरक्षा की मांग… निकाली विशाल रैली

बांग्लादेश में हजारों अल्पसंख्यक हिंदुओं ने शुक्रवार को रैली निकालकर मांग की कि मुस्लिम बहुल बांग्लादेश की अंतरिम सरकार उन्हें हमलों और उत्पीड़न से बचाए। साथ ही हिंदू समुदाय के नेताओं के खिलाफ राजद्रोह के मामले वापस ले। चटगांव के एक प्रमुख चौराहे पर लगभग ३०,००० हिंदुओं ने अपने अधिकारों की मांग के साथ नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों का कहना है कि अगस्त की शुरुआत से हिंदुओं पर हजारों हमले हो चुके हैं, जब प्रधानमंत्री शेख हसीना की धर्मनिरपेक्ष सरकार को उखाड़ फेंका गया था और छात्रों के नेतृत्व वाले विद्रोह के बाद हसीना देश छोड़कर भाग गई थीं। वहीं, हसीना के पतन के बाद अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए नामित नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस का कहना है कि ये आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर बताए गए हैं। गौरतलब है कि बांग्लादेश की लगभग १७० मिलियन आबादी में हिंदू लगभग ८ फीसदी हैं, जबकि मुस्लिम लगभग ९१ फीसदी हैं। देश के प्रभावशाली अल्पसंख्यक समूह, बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद ने कहा है कि ४ अगस्त से हिंदुओं पर २,००० से अधिक हमले हुए हैं, क्योंकि अंतरिम सरकार व्यवस्था बहाल करने के लिए संघर्ष कर रही है।
ट्रूडो का यू-टर्न; अलापने लगे हिंदू राग
खालिस्तान की पैरवी करने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आजकल मंदिर के चक्कर लगाने लगे हैं। जैसे-जैसे कनाडा में आम चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे ही ट्रूडो को हिंदू समुदाय के लोगों की याद आ रही है। ट्रूडो ने दीपावली के मौके पर ट्रूडो मंदिर पहुंचे और दीया जलाया। वहीं, उन्होंने जलेबी भी खाई। वहीं, हिंदू समुदाय के लोगों को दीवाली की बधाई दी। इतना ही नहीं ट्रूडो ने हिंदुओं का साथ कभी नहीं छोड़ने की बात कही। ट्रूडो ने कहा, दीवाली अंधकार पर उजाले की विजय का त्योहार है। हमें अपनी जिंदगियों में रोशनी की जरूरत है। ट्रूडो ने `एक्स’ पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, `आज हिंदू, सिख, बुद्ध और जैन परिवार दीपाली मनाएंगे। आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि हम कनाडा में रहने वाले सभी हिंदुओं की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अन्य समाचार