क्रिकेट का महाकुंभ यानी टी-२० विश्वकप २०२४ का सबसे हाई वोल्टेज मैच आज न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। टी-२० विश्वकप में आठवीं बार दोनों का आमना-सामना होगा। सात बार भारतीय टीम जीती है। एक बार पाकिस्तान को जीत मिली है। टी-२० वर्ल्ड कप २०२४ की बात करें तो भारत की टीम ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। पाकिस्तान को अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा था। आइए इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं।
पिछले पांच टी-२० मैच:
भारत जीता-३, पाकिस्तान जीता-२।
भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़े रिकॉर्ड और आंकड़े
– भारत और पाकिस्तान के बीच टी-२० विश्वकप में सर्वोच्च स्कोर: २०२२ टी-२० विश्व कप में भारत ने १६० रन बनाए।
– भारत और पाकिस्तान के बीच टी-२० विश्वकप में न्यूनतम स्कोर: २०१६ टी-२० विश्वकप में पाकिस्तान ने ११८ रन बनाए।
– भारत और पाकिस्तान के बीच टी-२० विश्व कप में जीत का सबसे कम अंतर: ५ रन, २००७ टी-२० विश्वकप के फाइनल में जिसे भारत ने जीता था।
पिछले रिकॉर्ड
मैच: १२
भारत जीता: ८
पाकिस्तान जीता: ३
टाई: १ (भारत बॉल-आउट से जीता)