बॉलीवुड के लिए डेट और अफेयर आदि सामान्य बातें हैं। यहां पर हीरो-हीरोइनों के लिए यह लंच-डिनर जैसा है। रिश्ते बनते और टूटते रहते हैं। मगर कुछ लोग काफी संवेदनशील होते हैं। ऐसी ही एक शख्स हैं अभिनेत्री शरवरी वाघ। उन्हें प्यार में धोखा मंजूर नहीं है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात की चर्चा की। हालांकि, शरवरी ने प्यार की जगह रिलेशनशिप शब्द का इस्तेमाल किया था पर क्या फर्क पड़ता है दोनों का मतलब एक ही है। वाघ ने कहा है कि रिलेशनशिप में वह धोखा बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं। शरवरी ने कहा, ‘अगर मैं किसी को डेट करती हूं तो मैं धोखा देने को नजरअंदाज नहीं कर सकती हूं। यह मेरे लिए एक बड़ा मुद्दा है।’ रिपोर्ट्स हैं कि शरवरी अभिनेता सनी कौशल को डेट कर रही हैं। ऐसे बयान का क्या मतलब, मैडम कहीं कुछ हुआ तो नहीं?