मुख्यपृष्ठसमाचारशिवसेना-जम्मू करेगी प्रदर्शन

शिवसेना-जम्मू करेगी प्रदर्शन

जम्मू। जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाली के साथ पुनर्गठन अधिनियम,२०१९ की धारा ५५ के तहत एलजी को सुपर बनाने के संसोधनों को रोल बैक करने की मांगों को लेकर ३ अगस्त को आल पार्टी युनाईटेड मोर्चा के बैनर तले जम्मू में धरणा प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही आज जम्मू में आयोजित सर्वदलीय बैठकों मे सर्वसम्मति से कोर व एक्शन कमेटी का गठन किया गया। शेख अब्दुल्ल रहमान को चेयरमैन जबकि आई डी खजूरिया व शिवसेना (यूबीटी) प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी को संयोजक जबकि नरेन्द्र गुप्ता (कांग्रेस) , वरिन्द्र सिंह(पीडीपी) , विजय लोचन (एन सी) , शाहिद सलीम (पीस अलार्इंस) , सन्नी कांत चिंब( एच आर सी) , निर्मल महाना (आप) , नरेन्द्र सिंह खालसा , कामरेड सुखदेव, सुभाष महता (सीपीआई-एमएल) , आर के कलसोतरा, संजीव कोहली को सह संयोजक के पद पर‌ नियुक्त किया गया।

अन्य समाचार