मुख्यपृष्ठखेलधोनी को चेतावनी

धोनी को चेतावनी

आईपीएल २०२४ में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम अपने तीनों मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। केकेआर का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है। इस मैच से ठीक पहले दिल्ली के खिलाफ अपने बल्ले से कहर बरपाने वाले सुनील नरेन का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सुनील ने अपनी फीयरलेस क्रिकेट का राज बताया है। सुनील ने एक तरह से धोनी की टीम को चेतावनी दे दी है। इंडियन प्रीमियर लीग की एक्स हैंडल से जारी इस वीडियो में जब केकेआर का एक खिलाड़ी पूछता है कि जीरो एक्सप्रेशन के साथ कोई १४५ से ज्यादा की रफ्तार वाली गेंद को वैâसे खेल सकता है? इस पर नरेन जवाब देते हैं, शायद मैं ऐसा ही हूं। उन्होंने बताया कि पिता की सीख के कारण वे बहुत कूल रहते हैं। वीडियो में वो कहते हैं कि मेरे पिता ने सिखाया था कि हमेशा अपनी सफलता का विनम्रता के साथ जश्न मनाओ। इससे आप अपनी क्रिकेट और गेम पर फोकस कर पाते हैं। इसलिए मैं हमेशा एन्जॉय करता हूं और अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं। पहले बैटिंग और अब वीडियो से सुनील नरेन ने चेन्नई के लिए अपना मैसेज साफ कर दिया है। वैसे भी धोनी की टीम के खिलाफ सुनील नरेन का स्ट्राइक रेट (१४१) काफी अच्छा है।

अन्य समाचार