मुख्यपृष्ठनए समाचारदोस्त की हत्या करके बार में कर रहा था काम... दस साल...

दोस्त की हत्या करके बार में कर रहा था काम… दस साल बाद हुआ गिरफ्तार

सामना संवाददाता / मुंबई

उत्तराखंड में दोस्त की हत्या करने के बाद पिछले दस वर्षों से नाम बदलकर ठाणे के ‘पाया सूप बार’ में काम करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ठाणे पुलिस की मदद से उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर ठाणे कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड ली है। जानकारी के अनुसार, १४ अक्टूबर २०१४ को उत्तराखंड के अल्मोड़ा स्थित लमगड़ा में एक अधजला कंकाल मिला था। मृतक की पहचान हिमाचल प्रदेश के मंडी के पुंडल गांव के निवासी गुलाब सिंह के रूप में हुई। जांच में पता चला कि गुलाब सिंह की नागराज से दोस्ती थी। दोनों अल्मोड़ा में एक साथ काम करते थे और साथ ही रहते भी थे। इस बीच पुलिस को इस हत्या में नागराज के शामिल होने की पुष्टि हुई तो उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की गई, लेकिन वह मंडी स्थित अपने घर से भाग गया।

अन्य समाचार