मुख्यपृष्ठनए समाचारभिवंडी में जल संकट... पानी के लिए सड़क पर उतरे लोग

भिवंडी में जल संकट… पानी के लिए सड़क पर उतरे लोग

-कम दबाव में जलापूर्ति होने से लोग बेहाल, आयुक्त ने दिए सुचारु जलापूर्ति के निर्देश

सामना संवाददाता / भिवंडी

गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही भिवंडी शहर में जल संकट शुरू हो गया है। मनपा जलापूर्ति विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी स्टेम प्राधिकरण एवं मुंबई औद्योगिक प्राधिकरण की जलवाहिनी से कम प्रेशर में पानी आ रहा है। इससे शहर के अधिकांश क्षेत्रों में लोग पानी की किल्लत से जूझने लगे हैं। शहर में इस समस्या को लेकर धरना, आंदोलन शुरू हो चुका है। मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने जलापूर्ति प्रभारी कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर को पानी समस्या को दूर करने के लिए हर संभव कदम उठाने के कड़े निर्देश दिए हैं।
विगत १५ दिनों से भिवंडी मनपा क्षेत्र को स्टेम प्राधिकरण एवं मुंबई मनपा की जलवाहिनी में पहले की अपेक्षा कम प्रेशर से पानी आ रहा है। जल स्रोतों से कम प्रेशर में पानी मिलने से लोगों को समुचित मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है। शहर के कई एरिया में २-३ दिन तक पानी ठीक से नहीं मिल रहा है, जिससे लोग धरना, आंदोलन को मजबूर हो चुके हैं। स्थानीय विट्ठल नगर मनपा वॉर्ड क्रमांक १९ अंतर्गत क्षेत्र में करीब १ महीने से अधिक समय से ठीक से पानी नहीं आने की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा मनपा प्रशासन से बारंबार किए जाने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। पानी नहीं आने से क्षेत्र की नाराज महिलाओं ने दो दिन पूर्व एकजुट होकर रोड को जाम कर दिया, जिससे कुछ समय तक वाहनों का आवागमन ठप होने से भयंकर ट्रैफिक लग गया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद महिलाओं के मार्ग से हटने के बाद धीरे-धीरे ट्रैफिक शुरू हुआ। महिलाओं को समझाने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। नाराज महिलाओं ने कहा कि अगर पानी नहीं मिलेगा तो ईद के बाद हजारों महिलाओं के साथ मनपा मुख्यालय का घेराव किया जाएगा।

अन्य समाचार