मुख्यपृष्ठनए समाचारपानी कटौती रहेगी जारी! ...अगस्त में बरसात होगी कम

पानी कटौती रहेगी जारी! …अगस्त में बरसात होगी कम

झीलों में जमा है 75 प्रतिशत पानी, पिछले साल से 10 प्रतिशत कम

सामना संवाददाता / मुंबई
महानगर मुंबई और आसपास के इलाकों में जुलाई महीने में जबरदस्त बरसात हुई है उसका असर यह रहा कि जुलाई की शुरुआत में झीलों में पानी का स्तर 12.85 प्रतिशत था जो जुलाई अंत तक बढ़कर 75.5 प्रतिशत तक भर गया है। लेकिन इसके बावजूद मुंबईकरों को पूर्ण रूप से पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। मनपा के अनुसार अगस्त में भी मुंबई में 10 प्रतिशत पानी की कटौती जारी रहेगी। मनपा अधिकारियों के अनुसार झीलों में भले जबरदस्त पानी जमा हुआ है लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में यह कम है। पिछले वर्ष झीलों में 87 प्रतिशत से अधिक पानी जमा हुआ था।

मंगलवार की सुबह तक शहर को पानी की आपूर्ति करने वाली सातों झीलों में पानी का भंडार उनकी कुल क्षमता का 75.5 प्रतिशत तक पहुंच गया। जबकि एक जुलाई को जलस्तर महज 12.85 फीसदी था।

अधिकारी ने बताया कि पानी की कटौती को रद्द न करने का निर्णय मौसम विभाग की जानकारी के बाद लिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगस्त महीने में कमजोर मानसून के पूर्वानुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अल नीनो तूफान के प्रभाव के कारण मानसून देरी से आया है। इसके अलावा अगस्त में शुष्क मौसम की उम्मीद है। जिसके चलते अगस्त में बारिश कम होगी। ऐसे में बारिश के अभाव में तेज वाष्पीकरण से झीलों में पानी का स्टोरेज तेजी से कम होगा।

अगस्त महीने कम बारिश होने से भविष्य में झीलों में पानी सहेज कर रखना मनपा की जिम्मेदारी है। मौजूदा समय में झीलों में 75.5 प्रतिशत तक जमा हो चुका हैं। मनपा के अनुसार अगस्त महीने के बाद भी सितंबर महीने के पहले सप्ताह तक झीलों में पानी के स्टोरेज पर मनपा नजर रखेगी और फिर निर्णय लेगी।

अन्य समाचार

बोले तारे