मुख्यपृष्ठखेलवॉटर किंगडम मैराथन आयोजित

वॉटर किंगडम मैराथन आयोजित

वॉटर किंगडम मैराथन २०२५ ने स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति सामुदायिक उत्सव की शुरुआत करके मुंबई में एक स्वस्थ जीवनशैली की ओर एक कदम और बढ़ाया है। वॉटर किंगडम के सीईओ परेश मिश्रा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट आनंद लामधड़े ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। फिटनेस और सेहत को बढ़ावा देने वाला यह मैराथन एक सामुदायिक उत्सव में बदल गया। इस मैराथन में ३ किमी, ५ किमी और १० किमी की दौड़ श्रेणियां रहीं, जिसमें ३,००० से अधिक (सभी आयु समूहों और क्षमताओं के) धावक शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने इस आयोजन को एक अद्वितीय और यादगार अनुभव बताया, जिससे २०२५ के फिटनेस संकल्पों को और भी प्रोत्साहन मिला। इस मैराथन के विजेताओं को नकद पुरस्कार और वॉटर किंगडम वॉटर पार्क, एस्सेलवर्ल्ड बर्ड पार्क जैसी रोमांचक सुविधाओं के लिए टिकट प्रदान किए गए।
विजेताओं के नाम
१० किमी: श्याम सिंह यादव (विजेता), निखिल सिंह (पहला रनर अप), संतोष यादव (दूसरा रनर अप), मंजीत राम (तीसरा रनर अप) और विशाल यादव (चौथा रनर अप)।
५ किमी: मुकेश यादव (विजेता), सागर शुक्ला (पहला रनर अप), सत्यम विश्वाकर (दूसरा रनर अप), रोहित सांग (तीसरा रनर अप), सैफ शेख (चौथा रनर अप)।
३ किमी: अमन राज (विजेता), अनुराग चौरसिया (पहला रनर अप), अनिश निषाद (दूसरा रनर अप), मनीष पांडे (तीसरा रनर अप), आशीष कुमार राजभर (चौथा रनर अप)।

अन्य समाचार

भीड़