मुख्यपृष्ठनए समाचारचेंबूर रेलवे स्टेशन के शेड से पानी का रिसाव!

चेंबूर रेलवे स्टेशन के शेड से पानी का रिसाव!

सामना संवाददाता / मुंबई 

मुंबई में मानसून पूर्व किए गए बड़े-बड़े दावे धाराशायी हो चुके हैं। सड़कोें पर जमा होने वाले पानी से लोग परेशान तो हैं ही, साथ ही अब रेलवे स्टेशन पर भी लोग टपकते पानी से भीगने को मजबूर हैं। तेज बरसात के दौरान चेंबूर रेलवे स्टेशन की छत लीक होने लगी, जिसकी वजह से कई यात्री भीग गए, तो कई यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ही छाता खोलने के लिए मजबूर होना पड़ा। चेंबूर रेलवे स्टेशन को महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाता है। इस क्षेत्र में मेट्रो, मोनो, सांताक्रूज-कुर्ला लिंक रोड, ईस्ट एक्सप्रेसवे द्वारा जल्दी पहुंचा जा सकता है। यही वजह है कि चेंबूर क्षेत्र की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। फिलहाल, चेंबूर स्टेशन कुर्ला, गोवंडी, मानखुर्द स्टेशन की छत से पानी टपक रहा है। चेंबूर रेलवे स्टेशन के खंभों और छतों में भी दरारें पड़ गई हैं और कुछ जगहों पर जंग लग गई है इसलिए बारिश का पानी सीधे प्लेटफार्म पर गिरता है। हर साल मानसून के सीजन की शुरुआत में रेलवे स्टेशन के रखरखाव के लिए रेलवे लाखों रुपए खर्च करता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण रेलवे प्रशासन की लापरवाही सामने आई है।

अन्य समाचार