मुख्यपृष्ठनए समाचारट्रेन के एसी कोच में टिप-टिप बरसा पानी...! ... बुरी तरह भड़के...

ट्रेन के एसी कोच में टिप-टिप बरसा पानी…! … बुरी तरह भड़के पैसेंजर

सामना संवाददाता / भोपाल
जबलपुर से निजामुद्दीन जानेवाली जबलपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस में चौंका देनेवाली घटना सामने आई है। इस एक्सप्रेस की छत से पानी टपकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस तरह की रेल यात्रा से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। और उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर अपना आक्रोश निकाला है।
बता दें कि नौ सितंबर को दोपहर ३.१६ बजे जबलपुर से गोंडवाना एक्सप्रेस दिल्ली के लिए रवाना हुई। दमोह पहुंचने से पहले ही तेज बारिश होने लगी और एसी-३ कोच के छत पर लगे एसी विंडो से पानी टपकने लगा। थोड़ी देर बाद तेज गति से बारिश का पानी कोच के अंदर आने लगा और यात्रियों का सामान भीग गया। इस पर यात्रियों ने वीडियो बनाकर रेलवे से शिकायत की, तब कर्मचारी आए और विंडो में टेप लगाकर नीचे बाल्टी रख दी, लेकिन समाधान नहीं हो पाया। शिकायत के बाद देर रात लगभग १०.५० पर ट्रेन झांसी पहुंची। यहां पर रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन को अटेंड कर मरम्मत की कोशिश की, लेकिन पानी फिर भी टपकता रहा। कर्मचारियों का कहना था कि समस्या के समाधान के लिए कोच को रेलवे वर्कशॉप ले जाना पड़ेगा। यात्री मनप्रीत सिंह ने बताया कि बारिश का पानी एसी के रास्ते कोच में आने के कारण लंबे समय परेशानी हुई, जिसकी शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं हुआ। एक अन्य यात्री अनिल अहिरवार ने बताया कि कोच में बहुत ज्यादा पानी आ रहा था।

ट्रेन में झरने की व्यवस्था कांग्रेस ने कसा तंज
जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन से सामने आए वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए मप्र कांग्रेस की ओर से एक्स हैंडल पर पोस्ट की गई। इसमें लिखा- रेल मंत्री जी, क्या बात है। आपने तो यात्रियों को चलती ट्रेन में झरने की सुविधा दे दी। ये अनोखा झरना जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस में देखा गया। लोग यात्रा भी करें और झरने का मजा भी लें, शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद।

अन्य समाचार