मुख्यपृष्ठनए समाचारबांध से छोड़ा गया पानी, एक बहा 

बांध से छोड़ा गया पानी, एक बहा 

ठाणे। ठाणे जिले के मध्य वैतरणा बांध से बिना किसी पूर्व चेतावनी के बड़े पैमाने पर पानी छोड़ा जा रहा है। इसकी कीमत लोगों को जान देकर चुकानी पड़ रही है। बताया जाता है कि स्थानीय निवासी भास्कर पाधीर (४०) और उसकी नाबालिग बेटी पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए, जिसमें भास्कर पाधीर बह गए जबकि नाबालिग को किसी तरह से बचा लिया गया। दरअसल, शहापुर के सवार्डे गांव के निवासी भास्कर पाधीर कसारा से अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच जब वह नदी पर बने लोहे के पुल से होकर गुजर रहे थे, तभी बांध का पानी छोड़े जाने से नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। पानी के तेज बहाव के कारण भास्कर ने बच्ची को अपने कंधे पर उठा लिया, लेकिन वे पानी के तेज बहाव के कारण अपना संतुलन नहीं बना पाए और दोनों बहने लगे। तभी किनारे पर खड़े कुछ लोगों ने किसी तरह से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन भास्कर पाधीर पानी के बहाव में बह गए। देर तक भास्कर की तलाश जारी रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले ३ साल में यह ८वीं घटना है। इस घटना से लोगों में काफी रोष है।

अन्य समाचार