जल‘तारा’!

तारा सुतारिया भले ही अब फिल्मों में कम नजर आती हों लेकिन खबरों में हर वक्त बने रहना उन्हें अच्छी तरह से आता है। एक्टिंग के साथ तारा सुतारिया सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वे आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। इसी बीच उनकी लेटेस्ट तस्वीरें इंटरनेट पर बवाल मचा रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह जलपरी लुक में नजर आ रही हैं। दरअसल, तारा ने जलपरी के गेटअप में अपना फोटोशूट कराया है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि तारा ने जालीदार ब्रालेट पहना हुआ है। वहीं नीचे उन्होंने जलपरी वाली स्कर्ट कैरी की है। इसके साथ ही तारा ने गले में सीप और मोतियों की बनी हुई नेकलेस पहनी है। साथ ही उनके लंबे और खुले बाल उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रहे हैं। एक्ट्रेस का जलपरी लुक इस वक्त इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस पर कमेंट कर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

अन्य समाचार