मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिरामरतन नागर  के निधन पर शिवसैनिकों में शोक की लहर

रामरतन नागर  के निधन पर शिवसैनिकों में शोक की लहर

सामना संवाददाता / नैनीताल

शिवसेना प्रदेश उपप्रमुख रूपेंद्र नागर जी के पिताजी रामरतन नागर जी का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया है, जिससे शिवसेनिकों में शोक की लहर है। रेलवे बाजार स्थित शिवसेना कुमाऊं मंडल कार्यालय में दो मिनट का माैन धारण कर शिवसेनिकों ने दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर भगवान से प्रार्थना की कि वह दिवगंत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करे। शिव सैनिकों,  फल सब्जी फुटकर व्यापार समिति, प्राचीन शिव मंदिर समिति, एक समाज श्रेष्ठ समाज, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, फोरेंसिक एक्सपर्ट डाॅ. दयाल शरण,  समाजसेवी डॉ रेनू शरण, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी  मुकेश पाल शिवसेना नेता त्रिलोक सिंह, हेमंत कुमार, अशोक सिंधी,  प्रमोद आर्य, अभिषेक कश्यप, राजेश साहू, दीपक राजपूत, प्रदीप पाठक, अभिषेक सिंह, विपीन पाल, एक समाज के योगेंद्र साहू, बलराम हलदर, प्राचीन शिवमंदिर समिति के धर्मेद्र गुप्ता, लाला जयसवाल, सुशील गुप्ता, फल सब्जी मंडी समिति के सफदर, दानिश, रवि गुप्ता, रामरूप गुप्ता अशोक कश्यप, वसीम, सहित सामाजिक संगठनों में श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्याप्त किया।

अन्य समाचार