टी-२० विश्वकप २०२४ के लीग मैच चल रहे हैं। हर नए-नए कीर्तिमान बन रहे हैं। कुछ टीमों ने सुपर-८ में अपनी जगह पक्की कर ली है, जिसमें अमेरिका भी शामिल है। अमेरिका ने इस टूर्नामेंट में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम ने कनाडा और पाकिस्तान की टीमों को हराया है। अमेरिका के लिए आरोन जोन्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब उन्होंने बड़ा बयान दिया है। अमेरिका के स्टार खिलाड़ी आरोन जोन्स ने कहा कि निश्चित तौर पर हम सुपर-८ की चुनौती को लेकर उत्साहित हैं। पिछले दो हफ्ते में हमने दिखाया कि हम प्रतिस्पर्धा पेश कर सकते हैं और आईसीसी के फुल मेंबर देशों को हरा सकते हैं। सुपर-८ में अमेरिका का सामना दक्षिण अप्रâीका, वेस्टइंडीज और संभवत: इंग्लैंड से होगा तथा जोन्स ने कहा कि उनकी टीम इन बड़ी टीमों को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो अधिकतर लोगों ने अमेरिकी क्रिकेट पर बहुत अधिक ध्यान नहीं दिया। शायद पूरी दुनिया को इससे पहले पता ही नहीं था कि हमारे पास कितनी प्रतिभा है और हमारे खिलाड़ी कितना अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। यह हमारे लिए थोड़ा फायदेमंद रहा, लेकिन निश्चित तौर पर अगर हम उचित क्रिकेट खेलते हैं और यह विश्वास रखते हैं कि हम दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं तो हम ऐसा कर सकते हैं।