मुख्यपृष्ठग्लैमरहम भी किसी से कम नहीं

हम भी किसी से कम नहीं

बॉलीवुड में हमेशा से ही फीस को लेकर कई विवाद हुए हैं। कहा जाता है कि एक्टर के मुकाबले एक्ट्रेसेस को कम फीस में काम करना पड़ता है। इस बात का खुलासा कई एक्ट्रेसेस ने किया है। अब ऐसा ही एक विवाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शुरू हो गया है। दरअसल, सामंथा रूथ प्रभु ने ज्यादा फीस मांगकर साउथ के निर्माताओं की परेशानी बढ़ा दी है। दरअसल, साउथ में डेब्यू करनेवाली जाह्नवी कपूर को १० करोड़ रुपए बतौर फीस दी गई है। इससे पहले साउथ के निर्माताओं ने दीपिका पादुकोण और मृणाल ठाकुर की फीस की शर्तों को मान लिया था। ऐसे में अब सामंथा ने भी आवाज उठाई है। साउथ में आमतौर पर एक्ट्रेस इतनी फीस की डिमांड नहीं करतीं। तेलुगु और तमिल में अपनी शानदार फिल्मों के लिए जानी जानेवाली सामंथा ने निर्माताओं से कहना शुरू कर दिया है कि वह किसी भी पैन-इंडिया प्रोजेक्ट के लिए १० करोड़ रुपए की फीस लेंगी। सामंथा की इस डिमांड ने निर्माताओं को हैरान कर दिया है। बता दें कि ‘बाहुबली’ के ब्लॉकबस्टर बनने के बाद राम्या और अनुष्का शेट्टी जैसी एक्ट्रेसेस को ‘बाहुबली-२’ में क्रमश: ढाई और पांच करोड़ रुपए की फीस मिली थी। इसी तरह ‘पुष्पा’ के ब्लॉकबस्टर होने के बावजूद इसकी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को सीक्वल में फीस के तौर पर चार करोड़ रुपए मिले हैं, जबकि अन्य प्रोजेक्टस के लिए उन्होंने फीस पांच करोड़ रुपए कर दी है। इन हालात में सामंथा द्वारा नए प्रोजेक्ट्स के लिए १० करोड़ की डिमांड करना प्रोड्यूसरों के लिए नई चुनौती है।

 

अन्य समाचार