हाल ही में एक इंवेंट में परफेक्ट पैरेंट के बारे में बात करते हुए अनुष्का शर्मा ने बताया कि अपने पति क्रिकेटर विराट कोहली के साथ मिलकर वे अपने बच्चों वामिका और अकाय का किस तरह पालन-पोषण कर रही हैं। अनुष्का ने कहा, ‘परफेक्ट पैरेंट बनने का बहुत दबाव होता है। लेकिन हम परफेक्ट पैरेंट नहीं हैं और हमें ये बात मान लेनी चाहिए। अपने बच्चों को समझाना चाहिए कि हम में भी खामियां हैं। कल्पना कीजिए कि आपके बच्चे मानकर बैठे हैं कि ‘ओह मेरे माता-पिता तो ऐसे ही हैं’ और आप वैसे नहीं बन पाए तो? इसलिए अपनी गलतियों को मान लेना चाहिए। इससे चीजें आसान हो जाती हैं।’ अनुष्का ने बताया कि वो और उनके पति बच्चों के लिए खाना बनाते हैं। अपनी रूटीन को लेकर वो काफी पर्टिकुलर हैं। वो जहां भी होते हैं टाइम से खाते और टाइम से सोते हैं। अनुष्का ने कहा- हमारे घर में ये चर्चा होती थी कि अगर हम वो खाना नहीं बनाते हैं जो हमारी मां बनाती हैं तो हमारे बच्चों को ये रेसिपी नहीं दे पाएंगे। इसीलिए कभी-कभी मैं खाना बनाती हूं और कभी-कभी मेरे पति खाना बनाते हैं। हम वैसा ही बनाने की कोशिश करते हैं जैसा हमारी मां बनाती थीं। मैं कभी थोड़ी चीटिंग भी कर लेती हूं, अपनी मां को फोन करके रेसिपी पूछ लेती हूं, लेकिन ये जरूरी है।