अब ये नया जमाना है। यहां प्यार को छिपाया नहीं जाता। नए लड़के-लड़कियां अपने प्यार को साथ में लेकर आराम से घूमते-टहलते हैं। श्वेता तिवारी की बिटिया पलक तिवारी भी इन दिनों खूल्लम-खुल्ला घूमती हैं। तमाम तरह की तस्वीरें आती रहती हैं। उनके अफेयर के किस्से भी फिजा में घूमते रहते हैं। हाल ही में पलक को सैफ के बेटे इब्राहिम के साथ देखा गया था। अब श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी पलक तिवारी के इब्राहिम को डेट करने के सवाल पर कहा है कि पलक को लेकर ऐसी खबरें आती हैं जैसे उसका हर दूसरे लड़के से अफेयर हो। श्वेता ने कहा, ‘पलक अभी मजबूत है…लेकिन मुझे भी नहीं पता कि वह यह सब कब तक बर्दाश्त कर पाएगी।’ मगर श्वेता की इन बातों से कुछ पता चला क्या? हमें तो समझ में नहीं आया। आपको समझ में आए तो हमें भी बताइए।