आज सोशल मीडिया का जमाना है। लोग देखते ही देखते मशहूर हो जाते हैं। ऐसे ही लोगों में से एक हैं नागपुर के डॉली चायवाला, जिनकी चाय पिलाने की स्टाइल लोगों को इतनी पसंद आई कि लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने को बेताब हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर जब देश का नाम रोशन करनेवाले रीयल हीरो को जब लोग नहीं पहचानते तो दुख होना स्वाभाविक बात है। भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर हार्दिक सिंह ने डॉली चायवाले की घटना को याद करते हुए बताया कि वे पेरिस ओलिंपिक से वापस आ रहे थे तो एयरपोर्ट पर डॉली चायवाले के साथ लोग फोटो लेने के लिए उतावले थे, लेकिन हमें किसी ने पहचाना तक नहीं। हार्दिक ने कहा, ‘मैंने अपनी आंखों से यह सब देखा। एयरपोर्ट पर मैं, मनप्रीत और कुछ लोग थे। वहीं पर डॉली भी था। लोग डॉली चायवाले के पास फोटो के लिए भीड़ लगा रखे थे, लेकिन हमें किसी ने पहचाना नहीं। हम बहुत शर्मिंदा थे।’