सामना संवाददाता / नई दिल्ली
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस और सलमान खान को धमकी के बाद सुर्खियों में छाए लॉरेंस बिश्नोई को अब भीम सेना ने चेतावनी दी है। एक दिन पहले करणी सेना ने कहा था कि जो भी पुलिसकर्मी लॉरेंस का एनकाउंटर करेगा, उसे वो १ करोड़ का इनाम देंगे। अब एक दिन बाद भीम आर्मी ने बयान जारी कर कहा, `अगर भारत के गृहमंत्री अमित शाह इजाजत दें तो हम मात्र २ घंटे ४ मिनट के अंदर लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला देंगे। वह एक खतरनाक देशद्रोही, अपराधी है। यह बयान भीम आर्मी के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने दिया है। दरअसल, इसी साल अप्रैल महीने में में लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से सतपाल तंवर को धमकी भरी चिट्ठी भेजी थी। इस मामले में गुरुग्राम के सेक्टर ३७ थाने में केस दर्ज है, जिसकी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। सतपाल तंवर ने कहा, ‘लॉरेंस बिश्नोई भारत और देश के नौजवानों के लिए पाकिस्तान से भी बड़ा खतरा है। वह देश के लिए एक गंभीर खतरा है। अगर आज इस अपराधी को ठिकाने नहीं लगाया गया तो वह भारत के आने वाले भविष्य के लिए बड़ा खतरा बन जाएगा।’
राहुल गांधी को बिश्नोई के नाम से धमकी
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद देश-भर में लॉरेंस बिश्नोई का नाम चर्चा में है। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। राहुल गांधी को फेसबुक पर धमकी दी गई है। सूत्रों का दावा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर बुद्धादित्य मोहंती नामक व्यक्ति ने यह धमकी दी है। इसे लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मुंशीगंज थाने पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। एनएसयूआई ने सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इतना ही नहीं इस पोस्ट में राहुल गांधी के साथ-साथ एआईएमआई प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के लिए भी ऐसी बात कही गई है। बता दें कि फेसबुक पोस्ट पर यूजर ने अंग्रेजी में लिखा है कि जर्मनी के पास गेस्टापो था, इजरायल के पास मोसाद है, यूएसए के पास सीआईए है, अब भारत के पास लॉरेंस बिश्नोई है। लिस्ट में अगला नाम ओवैसी और राहुल गांधी का होना चाहिए।