मुख्यपृष्ठनए समाचारघर में भोजन तक करेंगे, कल नहाने भी आएंगे! ...घाती सरकार के...

घर में भोजन तक करेंगे, कल नहाने भी आएंगे! …घाती सरकार के मंत्री के बयान पर जयंत पाटील का तीखा तंज

सामना संवाददाता / मुंबई
सरकार इतनी योजनाएं लेकर आई है। ऐसे में अब घर पर भोजन करने के लिए कहेंगे तो हम वह भी करेंगे, लेकिन मतदान महायुति को ही करें। इस तरह का अजीबोगरीब बयान अजीत पवार गुट के मंत्री हसन मुश्रीफ ने दिया है। उनके बयान पर राकांपा (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने भी तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी हमारे यानी जनता के घर आकर खाना खाने की तैयारी है। कल वे नहाने के लिए भी आएंगे।
उल्लेखनीय है कि अजीत पवार गुट की तरफ से रविवार को कोल्हापुर में जिला समन्वयक व पदाधिकारी सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में हसन मुश्रीफ ने कहा कि सरकार केसरिया और पीले राशन कार्ड पर मुफ्त अनाज देने की योजना जारी रखे हुए है। साथ ही सरकार हर त्योहार पर सिर्फ १०० रुपए में छह खाद्यान देती है। उन्होंने कहा था कि आने वाले गणपति उत्सव के लिए हम चने की दाल, चीनी, सूजी, तेल भी दे रहे हैं। सरकार इतनी बड़ी योजनाएं लेकर आई है। ऐसे में अब तो बस घर का भोजन करना ही बचा है। यदि आपने भोजन करने के लिए कहा तो वह भी करेंगे, लेकिन चुनाव के दौरान केवल महायुति का ही बटन दबाएं।

हसन मुश्रीफ के इस बयान पर तीखा जवाब देते हुए राकांपा के जयंत पाटील ने कहा कि सत्ताधारी कुछ भी घोषणा करेंगे। अब वे जनता के घरों में आकर खाना खाने को तैयार हैं। मेरा मतलब है कि वे डरे हुए हैं इसलिए वे अब कितना समर्पण कर रहे हैं। सरकार जाएगी यह काले पत्थर पर सफेद रेखा, जितना सच है।

अन्य समाचार