मुख्यपृष्ठनए समाचार२०० सीटों पर हम करेंगे कांग्रेस की मदद! ... दीदी ने किया...

२०० सीटों पर हम करेंगे कांग्रेस की मदद! … दीदी ने किया वादा

• ‘बदले में कांग्रेस भी करे हमारी मदद’
सामना संवाददाता / कोलकाता
कर्नाटक में जीत के बाद अब प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है। ममता का कहना है कि हम उन राज्यों में कांग्रेस का समर्थन करने को तैयार है, जहां वे मजबूत हैं। हमने गणना की है कि कांग्रेस २०० सीटों पर मजबूत है। हम वहां उनकी मदद करेंगे, बदले में कांग्रेस हमारी बंगाल में मदद करे।
बता दें कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी २०२४ के आम चुनाव का फॉर्मूला तय करने के लिए सभी विपक्षी दलों के बीच बातचीत शुरू करना चाहती हैं। इस बारे में ममता ने अपना प्लान बताते हुए आगे कहा, ‘मैं कोई जादूगर नहीं हूं, न ही ज्योतिषी। मैं नहीं कह सकती कि भविष्य में क्या होगा? लेकिन मैं आपको एक बात बता सकती हूं, जहां क्षेत्रीय पार्टी मजबूत है वहां भाजपा नहीं लड़ सकती है और जहां लोग निराश हैं, वहां भी। कर्नाटक में डाला गया वोट भाजपा सरकार के खिलाफ एक जनादेश है।’ उन्होंने आगे कहा, देश की अर्थव्यवस्था भी बर्बाद हो गई है, लोकतांत्रिक अधिकार को बुलडोजर से कुचला जा रहा है और यहां तक ​​कि पहलवानों की नहीं सुनी जा रही है। इसलिए इस स्थिति में क्षेत्र में जो भी मजबूत है, उन्हें मिलकर लड़ना चाहिए।

ममता बन सकती हैं पीएम! …भाजपा नेता स्वामी ने लगाई मुहर
भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि ममता बनर्जी पीएम बन सकती हैं। कोलकाता में एक कार्यक्रम में उन्होंने ममता बनर्जी को एक साहसी महिला बताया, जिन्हें देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए था। देश की सबसे शक्तिशाली महिला के बारे में राय रखते हुए स्वामी ने ये भी कहा कि एक समय था जब जयललिता पीएम हो सकती थीं, एक समय था जब मैं मायावती के बारे में ऐसा सोचता था। वर्तमान स्थिति में ममता बनर्जी एकमात्र महिला हैं, जो पीएम बन सकती हैं।

अन्य समाचार