सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई मनपा में हुए छह हजार करोड़ के घोटाले का हमने खुलासा किया। उसके बाद इन्हीं सड़कों के कामों की कीमत ९०० करोड़ रुपए कम हो गई। ऐसे में ठेकेदार मित्रों को फिर से काम देने के लिए करोड़ों रुपयों की अग्रिम राशि देने की साजिश शुरू हो गई है और मोलभाव तक होने लगा है। हालांकि, पहले के घोटालों में दोषियों पर क्या कार्रवाई हुई, कितना जुर्माना लगाया, कितनों को काली सूची में डाला गया, इसे लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है। लेकिन अंसवैधानिक घाती सरकार और मनपा ध्यान रखे कि हमारी सरकार आने पर हम मुंबई को लूटनेवाले लाडले ठेकेदार और भ्रष्ट मंत्रियों, अधिकारियों को जेल में डालेंगे। इस तरह की चेतावनी कल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने दी।
महाराष्ट्र को लूटनेवाली घाती-भाजपा सरकार की ओर से ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का आरोप आदित्य ठाकरे ने पत्रकार परिषद में लगाया। इस बीच उन्होंने इस ओर भी ध्यान आकृष्ट किया कि बांद्रा-वर्सोवा लिंक रोड के कामों की कीमत पौने सात हजार करोड़ बढ़ा दी गई है और यह सब कुछ ठेकेदार मित्रों की भलाई के लिए हो रहा है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि पिछले साल प्रधानमंत्री के हाथों जिन सड़कों के निर्माण का भूमिपूजन किया गया था, उसमें से एक भी काम शुरू नहीं किया गया है। साल २०२१-२२ में एक भी टेंडर नहीं निकला। इसलिए एक भी सड़क का काम नहीं हुआ। इसके बाद अगस्त, नवंबर में भी टेंडर निकले, लेकिन घातियों के कॉन्ट्रैक्टर मित्र को वे पसंद नहीं आए। इसलिए नए सिरे से टेंडर निकाले गए। इस तरह का आरोप आदित्य ठाकरे ने लगाया है।
भाजपा वापस लेगी समर्थन
केंद्र के अधीन आनेवाले नेशनल हाइवे ऑथॉरिटी मुंबई-गोवा महामार्ग, मुंबई-नासिक महामार्ग और मुंबई-अमदाबाद महामार्ग की दुर्दशा क्या दिखाई नहीं दे रही है? इस तरह का सवाल भी उन्होंने किया। कोस्टल रोड पर भी हाजीअली स्थित सड़क उखड़ गई है। उन्होंने संज्ञान में लाया कि हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग पर दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। कुछ समय तक इसे लेकर भाजपा की तरफ से भी टिप्पणी की जाती है। ऐसे में क्या भाजपा घाती सरकार से समर्थन वापस ले लेगी। इस तरह का सवाल भी उन्होंने किया।
घोटालेबाज ठेकदारों पर क्या कार्रवाई की?
मनपा में हमने ६,०८० करोड़ रुपयों के घोटालों का पर्दाफाश किया। उसके बाद साल २०२३ में ठेकेदारों ने काम छोड़ दिया। उन पांच ठेकेदारों पर क्या कार्रवाई की गई, यदि जुर्माना नहीं लिया गया तो क्यों नहीं लिया गया, इसकी जानकारी मीडिया अथवा हमें क्यों नहीं दे रहे हैं? इस तरह का सवाल भी आदित्य ठाकरे ने किया है।
ठेकदारों की जेब भरने का चल रहा काम
आदित्य ठाकरे ने कहा कि चुनाव मुहाने पर है। इसलिए पिछले साल का काम पूरा नहीं हुआ है, फिर भी ठेकेदार मित्रों की जेबें भरने के लिए अब नए सिरे से छह हजार करोड़ की टेंडर प्रक्रिया चलाई जा रही है। इससे घाती सरकार को कितने खोके मिलेंगे? ऐसा सवाल भी उन्होंने पूछा है।
राज्य का बजट हो या केंद्र का, महाराष्ट्र को कुछ भी नहीं मिला। हालांकि, महाराष्ट्र को लूटने का काम जारी है। इसलिए महाराष्ट्र से इतना द्वेष किसलिए है? नवंबर में हमारी सरकार आएगी, तब हम घोटालेबाजों का पेमेंट रोकेंगे और गहन जांच करेंगे।
-आदित्य ठाकरे, शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख