अमेरिका से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है। यहां ११वीं कक्षा की एक छात्रा ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि स्कूल के छात्र उसे परेशान करते हुए कहते कि जल्द ही उसके माता-पिता को जंजीर से बांधकर देश से बाहर भेज दिया जाएगा और वो अकेली रह जाएगी। छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के बाद छात्रा की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल के छात्र उसे परेशान करने के साथ ही उसे यह कहकर अपमानित करते थे कि उनका परिवार अवैध रूप से अमेरिका में रह रहा है और जल्द ही उन्हें जंजीरों में जकड़ देश से बाहर भेज दिया जाएगा। मां के इन आरोपों के बाद गेंसविले इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट पुलिस जांच में जुट गई है। टेक्सास की रहनेवाली जोसलीन रोजो कारांजा को छात्रों ने इस कदर परेशान किया कि ८ फरवरी को उसने आत्महत्या कर ली। जोसलीन की मां मर्बेला कारांजा ने कहा, ‘मेरी बेटी ने कभी कोई संकेत नहीं दिया कि वह इस कदर तनाव में थी। मैं कभी नहीं जान पाई कि उसे स्कूल में बुली किया जा रहा था।’