मुख्यपृष्ठटॉप समाचारमहाराष्ट्र का पानी कैसा है, दिखा देंगे... झूठ बोलकर चुनाव जीतनेवाले गद्दारों...

महाराष्ट्र का पानी कैसा है, दिखा देंगे… झूठ बोलकर चुनाव जीतनेवाले गद्दारों को गाड़ देंगे!..ठाणे में गरजे उद्धव ठाकरे

-गडकरी रंगायतन में शिवसेना का भगवा सप्ताह

सामना संवाददाता / मुंबई

ठाणे के गणकरी रंगायतन में कल शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने जोरदार गर्जना करते हुए भाजपा और उसके सहयोगियों की धज्जियां उड़ा डालीं। उद्धव ठाकरे ने गरजते हुए कहा कि जिन लोगों ने झूठ बोलकर चुनाव जीता है, उन्हें गाड़ देंगे। इस अवसर पर उपस्थित शिवसैनिकों ने ‘उद्धव साहेब आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं’ के जोरदार नारों से सभागार को गुंजायमान कर दिया।
महाराष्ट्र में गद्दारों की सरकार एक तरफ जहां राज्य से उद्योग और रोजगार दूसरे राज्यों को भेज रही है तो वहीं तमाम भूखंड बंदरों को बेचने में जुटी हुई है। महाराष्ट्र को लूटने वाली इस असंवैधानिक सरकार के प्रति लोगों में भारी नाराजगी है। लूट के पैसे से और झूठ बोलकर चुनाव जीतने वाले गद्दारों को आगामी विधानसभा चुनाव में जमीन में गाड़ देंगे। ऐसी जोरदार गर्जना शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने घातियों पर किया।
ठाणे के गडकरी रंगायतन में आयोजित शिवसैनिकों के विशाल सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने शिंदे सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि झूठ और घोषणाओं के सहारे चुनाव नहीं जीता जा सकता है। यह सरकार चुनाव को देखते हुए सिर्फ योजनाओं की बारिश कर रही है, लेकिन उसे अमल में लाने की योजना का अकाल पड़ा है।
उन्होंने कहा कि मुंबई में लोकसभा चुनाव में पैसे और धांधली से गद्दारों ने चुनाव जीता है। शिंदे गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग सांप ही नहीं, बल्कि केंचुआ हैं। इन्होंने उत्तर पश्चिम की लोकसभा सीट पर अमोल कीर्तिकर को चोरी से हराया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि पूरा कोकण हमारा है। यहां शिवसेना के सदस्यों को हराना संभव ही नहीं हो सकता था, लेकिन इन लोगों ने धोखाधड़ी और झूठ बोलकर चुनाव जीता है।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि अभी समय गया नहीं है। विधानसभा चुनाव के लिए अभी दो से तीन महीने बाकी हैं। ऐसे में हम सभी को यह जो गद्दार मित्र परिवार है, इसे उखाड़ फेंकने के लिए मेहनत से जुट जाना है। उन्होंने कहा कि लोकसभा की लड़ाई लोकतंत्र के शत्रु के खिलाफ थी, लेकिन विधानसभा चुनाव की लड़ाई महाराष्ट्र को लूटने वालों के खिलाफ है। चुनाव आने पर जनता इन्हें दिखा देगी कि इनका क्या हस्र होना है। उन्होंने कहा कि ठाणे मनपा की स्थिति बहुत खराब है। यहां लूट मची हुई है। कॉन्ट्रैक्ट तो मिल रहे हैं, लेकिन काम नहीं हो रहे हैं।
हिंदू विश्वासघात नहीं करता
हिंदूवादी मामले पर उन्होंने भाजपा पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि ये लोग भगवा की बात करते हैं, लेकिन सच्चे हिंदू नहीं हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो विश्वासघात करता है, वह हिंदू नहीं हो सकता है। हिंदू कभी विश्वासघात नहीं करता है।
लाडली बहनों को १,५०० की भीख!
उद्धव ठाकरे ने कहा कि यही लोग पहले कहते थे भाइयों और बहनों, विदेशी बैंकों में जो पैसा पड़ा है, उसे वापस लाएंगे और प्रत्येक व्यक्ति के खाते में १५ लाख जमा करेंगे, लेकिन वह तो उनका चुनावी जुमला था। अब राज्य में बहनों के साथ झूठ बोलकर उन्हें चुनाव तक उलझा रहे हैं। उन्हें १,५०० रुपए देने की योजना है। यह क्या लाडली बहनों को १,५०० रुपये की भीख दी जा रही है? इस दौरान ऐसा सवाल भी उद्धव ठाकरे ने उठाया।
बालासाहेब का आशीर्वाद हमारे साथ -संजय राऊत
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जोरदार तंज कसते हुए शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत ने कहा कि ठाणे के लोग अब फिल्म बनाने लगे हैं मानो वे सीएम नहीं, बल्कि एक किंग प्रोड्यूसर बन गए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास भी एक स्क्रिप्ट है और हम भी नमक हराम २ फिल्म बनाएंगे और ठाणे के सभी नमक हराम लोगों को दिखाएंगे। इस बार विधानसभा चुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष का डंका बजेगा। हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे का आशीर्वाद हमारे साथ है, इसलिए हमारी भारी जीत होगी। ठाणे शिवसैनिकों का है। ठाणे में शिवसेना की आवाज गूंजेगी। इस दौरान उन्होंने नाग पंचमी का संदर्भ लेते हुए कहा कि ठाणे के एक सांप को हमने बहुत सालों तक दूध पिलाया, लेकिन उसने हमें ही डस लिया है। उन्होंने कहा कि ठाणे विधानसभा चुनाव में इस बार शिवसेना का डंका बजेगा। शिवसैनिक पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गद्दारों ने इस बार लोकसभा चुनाव में धांधलेबाजी और पैसे खर्च करके जीत हासिल की। इन लोगों ने महाराष्ट्र का नाम डुबा दिया है।

अन्य समाचार