मनोज श्रीवास्तव /लखनऊ
बिजनौर में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब बारात में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे तीन चचेरे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजनौर-मुरादाबाद राज्य मार्ग पर पैजनियां के पास एक ही बाइक पर सवार तीनों युवकों को किसी वाहन ने कुचल दिया। इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों युवक दोस्त की बारात में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे।
बताया गया कि रविवार को थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव उमरी पीर निवासी इब्राहिम के बेटे तालिब की बारात थाना धामपुर के गांव अथाई शेख निवासी आमिर के यहां गई थी। तालिब की बारात में गांव के ही उसके दोस्त सलमान (२५), फरदीन (२३) और आजमाइन (२७) भी गये थे। बारात वापस लौटी तो तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर के लिए चल दिए। बाइक सवार तीनों युवक बिजनौर मुरादाबाद स्टेट हाइवे पर पैजनियां के निकट पहुंचे तो किसी वाहन ने उन्हें कुचल दिया। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवकों के कुचले शव सड़क के बीचोंबीच पड़े हुए थे। शवों को देखकर ऐसा लगा कि किसी दूसरे वाहनों ने भी इन्हें कुचल दिया होगा। बताया गया कि मृतक सलमान और आजमाइन आपस में चचेरे भाई थे, जबकि फरदीन भी इन्हीं के परिवार का था। पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइक सवार तीनों युवकों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं लगा रखा था। सोमवार की शाम तीनों के शव सुपुर्द-ए-खाक कर दिए गए।