मुख्यपृष्ठनए समाचारइस्तीफे का क्या? ...शरद पवार बोले २ दिनाें में पता चलेगा

इस्तीफे का क्या? …शरद पवार बोले २ दिनाें में पता चलेगा

• २ मिनट में कार्यकर्ताओं को समझाया
सामना संवाददाता / मुंबई
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर शरद पवार कायम रहें, ऐसे संकल्प के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर के बाहर पिछले ३ दिनों से आंदोलन शुरू किया है। राष्ट्रवादी के वरिष्ठ नेताओं ने इन पार्टी कार्यकर्ताओं को समझाते हुए आंदोलन वापस लेने की विनती की लेकिन वह लोग किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। इसके बाद कल आखिरकार स्वयं शरद पवार ने आंदोलन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद साधा और सभी सहयोगियों को विश्वास में लेते हुए कहा कि अगले २ दिनों में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावना को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। ऐसे आंदोलन करने की स्थिति आप लोगों पर नहीं आएगी। ऐसा आश्वासन देते हुए शरद पवार ने २ मिनट में कार्यकर्ताओं को समझाया और कार्यकर्ताओं ने भी उनकी बात को मानते हुए आंदोलन को समाप्त कर दिया।
शरद पवार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से निवृत्त होने की घोषणा की, जिसके बाद राज्यभर में पार्टी के कार्यकर्ता नाराज हो गए और राष्ट्रवादी पार्टी के नेताओं की ओर से शरद पवार को पुनर्विचार करने का आग्रह भी शुरू हो गया। एक तरफ इस मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस की बैठक वाय बी चव्हाण सेंटर में शुरू है, तो दूसरी तरफ राज्यभर में अनेक कार्यकर्ता इस मांग को लेकर यशवंतराव चव्हाण सेंटर के बाहर डेरा डाल कर बैठ गए। यहां कोई रक्त से पत्र लिख रहा है तो कोई इस्तीफा दे रहा है। यह देखते हुए सुप्रिया सुले ने कार्यकर्ताओं को ऐसा न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि खून से पत्र न लिखें, कार्यकर्ताओं को आंदोलन वापस लेने को कहा, लेकिन कार्यकर्ता हटने को तैयार नहीं थे। इसके बाद शरद पवार ने आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं से संवाद साधा और उन्होंने शांति की अपील की। शरद पवार ने कहा कि कार्यकर्ताओं के मन की भावनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ताओं की भावना तीव्र है। इस भावना का मैं आदर करता हूं, लेकिन जो कुछ निर्णय मैंने लिया है वह पक्ष के अच्छे भविष्य के लिए लिया है। कल पक्ष का विकास हो, इसलिए नए नेतृत्व को आगे लाने का मेरा उद्देश्य है। यह सच है कि ऐसा निर्णय लेते हुए सहयोगियों को विश्वास में लेने की आवश्यकता होती है। तुम्हें विश्वास में लेकर निर्णय करना चाहिए था, अगर मैंने ऐसी चर्चा पहले की होती तो तुम कभी नहीं इजाजत देते। इसलिए मैंने मेरी तरफ से निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के बाहर से भी कई कार्यकर्ता आए हुए हैं। उनसे देर रात मेरी बातचीत होगी। आप सब की जो भावना है उसे ध्यान में रखते हुए और बाहर से आए कार्यकर्ताओं को विश्वास में लेकर अंतिम निर्णय अगले दो-तीन दिन में लिया जाएगा। मैं इतना विश्वास दिलाता हूं कि अंतिम निर्णय लेते समय कार्यकर्ताओं की भावनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
राहुल गांधी, एम के स्टालिन का सुप्रिया सुले को फोन
शरद पवार ने अनपेक्षित निर्णय लेते हुए राष्ट्रवादी के अध्यक्ष पद से निवृत होने का निर्णय लिया है, जिससे महाराष्ट्र ही नहीं देश की राजनीति में खलबली मच गई है। इसे देखते हुए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने पवार की बेटी व राष्ट्रवादी पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले से फोन पर बातचीत की और पवार से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने की विनती की। दोनों ने पवार से अध्यक्ष पद न छोड़ने की अपील की। केरल के मुख्यमंत्री पीनाराई विजयन ने भी शरद पवार के इस निर्णय को वापस लेने का आग्रह किया।
अध्यक्ष पद पर समिति की आज बैठक
राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से निवृत्त होने के निर्णय की घोषणा के बाद नए अध्यक्ष के चयन के लिए समिति गठित की गई है। इस समिति की आज सुबह ११ बजे राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यालय में बैठक होने वाली है। इस बैठक में नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगेगी।

अन्य समाचार