अनिल देशमुख ने किताब में किए चौंकाने वाले खुलासे
सामना संवाददाता / मुंबई
पिछले कुछ महीनों से पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। जब देशमुख गृहमंत्री थे, तब परमबीर सिंह द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों के बाद देशमुख पर की गई कार्रवाई और फडणवीस पर लगाए गए आरोपों से राज्य की राजनीति में हलचल मच गई थी। जब देशमुख १४ महीने जेल में रहे तो क्या हुआ? उनके खिलाफ साजिश वैâसी थी? अब देशमुख ने इस बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान देशमुख ने अपनी किताब `होम मिनिस्टर की डायरी’ के कुछ पन्ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए हैं। देशमुख ने `डायरी ऑफ ए होम मिनिस्टर’ नाम की एक किताब लिखी है। इस किताब में उन्होंने कई खुलासे किए हैं। देशमुख ने उस किताब के कुछ अहम पन्ने शेयर किए और फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाए है। साथ ही इस किताब में फडणवीस, पार्थ पवार, आदित्य ठाकरे, दिशा सालियान केस आदि को लेकर जिन आरोपों का जिक्र किया गया है। उससे एक बार फिर राजनीति गरमाने की आशंका है। इस पुस्तक में युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे के खिलाफ कौन सी साजिश रची गई थी। साथ ही, दादा के पुत्र पार्थ पवार, ईडी, सालियान केस में किस तरह से साजिश की गई थी। इन सब बातों का जिक्र है।