सामना संवाददाता / नई दिल्ली
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही महाराष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मोदी कल महाराष्ट्र में थे। उनकी मौजूदगी में वर्धा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी के दौरे को लेकर कुछ सवाल पूछे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया `एक्स’ पर तीन सवाल पूछे हैं। पहला, ाीएम किसानों की आत्महत्या रोकने के लिए क्या कर रहे हैं? दूसरा, वन अधिकार कानून को लागू करने के मामले में भाजपा ने आदिवासियों को निराश क्यों किया? और तीसरा सवाल, गांधी और गोडसे के बीच प्रधानमंत्री किसके साथ खड़े हैं? जयराम रमेश ने एक के बाद एक ट्वीट कर ये तीन सवाल मोदी से पूछे।
जयराम रमेश ने आगे लिखा, `महाराष्ट्र में हर दिन औसतन सात किसान अपनी जान देते हैं। यह दिल दहला देनेवाला आंकड़ा राज्य के राहत एवं पुनर्वास मंत्रालय ने दिया है। पिछले साल महाराष्ट्र के ६० प्रतिशत जिलों में सूखे की स्थिति थी, लेकिन सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली। पिछले साल ६० फीसदी जिलों में सूखा पड़ा था, लेकिन सरकार से कोई मदद नहीं मिली। राज्य के आधे से ज्यादा हिस्सों में बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद हो गर्इं लेकिन किसानों को कर्ज माफी की सुविधा तक दी गई थी, लेकिन सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण ६.५६ लाख किसान इस सहायता से वंचित रह गए।