मुख्यपृष्ठटॉप समाचारनपुंसक सरकार से क्या अपेक्षा करोगे? फडणवीस बेकार गृहमंत्री... कार्यभार नहीं संभाला...

नपुंसक सरकार से क्या अपेक्षा करोगे? फडणवीस बेकार गृहमंत्री… कार्यभार नहीं संभाला जाता तो इस्तीफा दो! शिंदे मुख्यमंत्री या गुंडामंत्री? उद्धव ठाकरे का शिंदे सरकार पर जोरदार हमला

सामना संवाददाता / ठाणे
राज्य सरकार को पिछले सप्ताह ही सुप्रीम कोर्ट ने नपुंसक कहा था और सोमवार को राज्य सरकार ने अपनी नपुंसकता का अच्छा उदाहरण पेश किया। प्रसूति का इलाज करा रहीं युवतीसेना की कार्यकर्ता रोशनी शिंदे पर शिंदे गुट की महिला गुंडों ने हमला किया है। उनके पेट पर लात-घूंसों से बुरी तरह मारा गया है। एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं या गुंडामंत्री हैं? ऐसा तीखा सवाल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिंदे सरकार पर हमला करते हुए पूछा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को गृहमंत्री के रूप में एक बहुत ही घमंडी, लाचार, चाटुकार और सिर्फ बक-बक करनेवाला गृहमंत्री मिला है। यही वजह है कि जानलेवा हमलावरों के खिलाफ सबूत देने के बाद भी कोई मामला दर्ज नहीं किया जाता।
फडणवीस लाचार और चाटुकार हैं
महाराष्ट्र को एक बहुत ही डरपोक गृहमंत्री मिला है। एक बहुत ही लाचार, चाटुकार व्यक्ति, जो उपमुख्यमंत्री का पद पाने के लिए शेखी बघारता है। यहां एक गर्भवती युवती रोशनी शिंदे को पेट पर बुरी तरह पीटने के बावजूद मामला दर्ज नहीं किया गया है। इसलिए इस डरपोक गृहमंत्री को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उद्धव ठाकरे ने फडणवीस के गड़बड़ प्रबंधन पर संज्ञान लेते हुए कहा कि जब उनके घर पर कुछ होता है, तो तुरंत एक एसआईटी नियुक्त की जाती है, लेकिन अगर शिंदे समूह का कोई विधायक उनके लोगों पर हमला करता है, तो उस पर कार्रवाई के लिए फडणवीस को हिम्मत दिखाने में डर लगता है। इन शब्दों में उद्धव ठाकरे ने विरोधियों की अच्छी खबर ली।

डरो मत, हम सभी आपके पीछे पूरी ताकत के
साथ खड़े हैं .

उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और सौ. रश्मि ठाकरे ने कल संपदा अस्पताल में जाकर रोशनी शिंदे से मुलाकात करते हुए उनका हाल-चाल जाना। उद्धव ठाकरे को देखते ही रोशनी की आंखों से आंसू टपक पड़े। रोशनी शिंदे ने कहा कि कुछ भी हो फिर भी मैं शिवसैनिक हूं। हटूंगी नहीं। उस समय उद्धव ठाकरे ने कहा कि डरो मत, हम सभी जन आपके पीछे पूरी ताकत के साथ खड़े हैं। इसका जवाब उन्हें जरूर देंगे। आप स्वास्थ्य का ध्यान रखें, ऐसा कहने के बाद उद्धव ठाकरे ने डॉ. उमेश आलेगांवकर से रोशनी के इलाज की जानकारी ली।
शिंदे सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर फडणवीस से गृहमंत्री का पदभार नहीं संभाला जाता है तो उन्हें इस पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। ऐसी जबरदस्त फटकार लगाते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार ही नपुंसक है तो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है?
युवतीसेना की कार्यकर्ता रोशनी शिंदे जो कि गर्भवती हैं, को सोमवार रात उनके कार्यालय में घुसकर बेरहमी से पीटा गया। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। रोशनी से मुलाकात करने उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे, श्रीमती रश्मि ठाकरे कल अस्पताल पहुंचे थे, जहां उन्होंने रोशनी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उसके बाद उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत की।
शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने रोशनी शिंदे पर हमला करनेवाले मिंधे और उन पर मामला दर्ज न करनेवाले गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जमकर खबर ली। उन्होंने कहा कि जनता की मदद और महिलाओं की रक्षा करनेवाले धर्मवीर आनंद दिघे के इस ठाणे को संस्कारी माना जाता था लेकिन अब इसे गुंडों का ठाणे के रूप में इसकी पहचान बनाने का प्रयास शिंदे गुट की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या ठाणे में महिला गुंडों की गैंग बनाई जा रही है? महाराष्ट्र में महिलाओं द्वारा महिला की ऐसी अमानवीय पिटाई पहले कभी नहीं हुई। एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री कहा जाए या गुंडों का मंत्री कहा जाए? ऐसा सवाल आज उठ खड़ा होता है। उन्होंने शिंदे पर हमला बोलते हुए कहा कि शिंदे अब गुंडों को पालनेवाले मंत्री बन गए हैं। हर मंत्री का विभाग होता है। वैâबिनेट विस्तार करते हुए गुंडामंत्री नाम से विभाग बनवाएं और इस खाते को गुंडों को पालने का कार्य सौंपा जाए, ऐसा जोरदार व्यंग्य उद्धव ठाकरे ने कसा।
जेल का सफर करना पड़ेगा
उन्होंने कहा कि ये गुंडे सावरकर के नाम पर गौरव यात्रा निकाल रहे हैं। जिनके नाम से यात्रा निकाल रहे हैं, यदि उनके विचार आपके खून में नहीं हैं, तो बिना वजह यात्रा न निकालें। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि अगर हमारी सरकार आई तो इन सभी गुंडों को जेल यात्रा पर जाना होगा, ऐसी चेतावनी भी उद्धव ठाकरे ने इस दौरान दी।
इस अवसर पर शिवसेना सांसद विनायक राऊत, सांसद राजन विचारे, विधायक सुनील राऊत, रमेश कोरगांवकर, उपनेता ज्योति ठाकरे, शिवसेना सचिव सूरज चव्हाण, ठाणे जिला संपर्कप्रमुख मधुकर देशमुख, जिलाप्रमुख केदार दिघे, नई मुंबई जिलाप्रमुख विट्ठल मोरे, उपजिलाप्रमुख कृष्ण कुमार कोली, ठाणे जिला संगठक रेखा खोपकर, समिधा मोहिते, ओवला-माजीवाड़ा संपर्कप्रमुख नरेश मणेरा, शहरप्रमुख प्रदीप शिंदे, युवासेना कार्यकारी समिति सदस्य पवन जाधव, पूर्व नगरसेविका नंदिनी विचारे, प्रवक्ता अनीश गढ़वे, चंद्रभान आजाद सहित अनेक शिवसैनिक, पदाधिकारी, महिला मोर्चा कार्यकर्ता, युवा सैनिक उपस्थित थे।
क्या हुआ?
मिंधे गुट के दत्ता गवस ने उद्धव ठाकरे के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट किया। उस पर युवतीसेना में काम करने वाली रोशनी शिंदे नामक युवती ने जवाब देते हुए अपना मत रखा। हालांकि, गवस ने रोशनी पर व्यक्तिगत कमेंट किया। उसका भी उसने जवाब दिया। हालांकि, इस कमेंट में उसने कहीं भी मुख्यमंत्री की पत्नी का उल्लेख नहीं किया। इसके बावजूद उसके कासारवडवली स्थित कार्यालय में घुसकर शिंदे गुट की १५ से २० महिलाओं की टोली ने रोशनी के साथ बुरी तरह से मारपीट की। रोशनी बीते कई महीनों से मातृत्व के लिए इलाज करा रही है। शिंदे गुट की महिलाएं जिस समय उसे मार रही थीं, उस समय वह बार-बार आग्रह कर रही थी कि मेरे पेट पर न मारें। फिर भी उसके पेट पर लात-घूंसों से प्रहार किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना के बाद कासारवडवली पुलिस थाने में जाकर उसने सीसीटीवी फुटेज के सबूतों के साथ शिकायत की। इसके बावजूद पुलिस ने किसी पर भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया, इसके बाद रोशनी को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इनकी गुंडागर्दी ठाणे से ही नहीं पूरे महाराष्ट्र से उखाड़ फेंकेंगे।
उन्होंने कहा कि गुंडे और फर्जी शिवसैनिक बालासाहेब के नाम पर शिवसेना के झंडे लहरा रहे हैं। महिलाओं पर हमला करनेवाले नपुंसक हैं। राज्य सरकार इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है, इसलिए वह भी नपुंसक है। याद रखें कि शिवसैनिक शांत हैं, लेकिन नपुंसक नहीं। यदि उन्होंने मन में ठान लिया तो वे ठाणे क्या पूरे महाराष्ट्र से उनकी गुंडागर्दी को उखाड़ फेंकेंगे। ऐसी चेतावनी भी उद्धव ठाकरे ने शिंदे और राज्य सरकार को दी।

आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में आज ठाणे में पुलिस आयुक्तालय पर धड़क मोर्चा दोपहर ३ बजे छत्रपति
शिवाजी महाराज मैदान से रोशनी शिंदे के साथ मारपीट किए जाने और शिकायत देने भी शिंदे गुट की हमलावर महिलाओं पर मामला दर्ज नहीं हुआ। पुलिस की इस निष्क्रिय और पक्षपाती भूमिका के खिलाफ आज बुधवार को ठाणे में दोपहर ३ बजे शिवसेना का पुलिस आयुक्तालय में `ताला ठोको’ मोर्चा निकाला जाएगा। इस मोर्चा में महा विकास आघाड़ी के नेता शामिल होने वाले हैं। शिवसेना नेता, युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे, राष्ट्रवादी के विधायक जितेंद्र आव्हाड, कांग्रेस के ठाणे शहर अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण, शिवसेना सचिव व सांसद विनायक राऊत, सांसद राजन विचारे के नेतृत्व में ठाणे के छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान से पुलिस आयुक्तालय तक भव्य मोर्चा निकलेगा, जिसमें महाविकास आघाड़ी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

 

 

अन्य समाचार