हॉलीवुड स्टार विन डीजल इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं। वे बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण को काफी पसंद करते हैं। ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ स्टार दीपिका के साथ ‘एक्स एक्स एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में एक साथ काम कर चुके हैं। हाल ही में विन डीजल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से दीपिका पादुकोण के साथ अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए लंबा सा पोस्ट भी लिखा है। डीजल ने लिखा है, ‘यह तस्वीर तब की है, जब मैं भारत गया था। मैंने दीपिका से वादा किया था कि मैं उनके देश जरूर आऊंगा और मैंने अपना वादा पूरा किया।’ विन डीजल अपनी बात जारी रखते हुए आगे लिखते हैं, ‘जब मैं उन निर्देशकों के बारे में सोचता हूं, जिन्होंने अपनी फिल्मों में एक से अधिक बार कास्ट किया है या वे दोबारा मेरे साथ काम करना चाहते हैं तो हमेशा विनम्र हो जाता हूं। मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है।’ इस पोस्ट को पढ़कर पब्लिक सोच रही है कि आखिर डीजल कहना क्या चाहते हैं। दीपिका पर क्रश हैं क्या?