कभी-कभी ट्रोलर्स भी बिना सोचे-समझे किसी भी बात पर किसी को भी ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। अक्सर देखा गया है किसी भी मैच के दौरान जब भी विराट कोहली का बल्ला जादू नहीं दिखा पाता तो ऐसे में लोग अनुष्का शर्मा को दोष देना शुरू कर देते हैं। दरअसल, भारत को वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में २०९ रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए विराट पहली पारी में १४ रन और दूसरी पारी में ४९ रन बनाकर आउट हुए। कोहली की वाइफ अनुष्का भी यह मैच देखने पहुंची थीं। बस, फिर क्या था… ट्रोलर्स ने टीम इंडिया की हार का ठीकरा अनुष्का पर ही फोड़ दिया और एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। बता दें कि कोहली मैच के पांचवें दिन रविवार को भारत की दूसरी पारी में ४९ रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने ७८ गेंदों का सामना करते हुए ७ चौके लगाए। कोहली के आउट होने के बाद अनुष्का उदास हो गईं। उनकी कई तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की गई हैं। लेकिन उनकी तस्वीरों को शेयर करने के साथ कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब अनुष्का को ट्रोल किया गया हो, इससे पहले भी टीम इंडिया की हार पर वे ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं।