मुख्यपृष्ठखेलपंड्या के बल्ले में क्या है?

पंड्या के बल्ले में क्या है?

आईपीएल के २९वें मुकाबले में दिल्ली को जीत के लिए २०६ रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम १९३ रनों पर ही ढेर हो गई। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या बैटिंग के लिए उतरे, तो उनके बल्ले की जांच की गई। अंपायर ने ये सुनिश्चित करना चाहा कि बल्ले का साइज टूर्नामेंट के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों के मुताबिक है या नहीं। अंपायर ने इसके लिए एक गेज का उपयोग किया। अंपायर ने गेज को हार्दिक पंड्या के बल्ले पर चलाया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ये बिना किसी परेशानी के बल्ले से गुजर जाए। इससे पहले रविवार को ही राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच हुए मैच के दौरान शिमरॉन हेटमायर और फिल साल्ट के बल्ले की भी जांच की गई थी। अक्सर हाई स्कोरिंग मैच में अंपायर बल्ले की सावधानीपूर्वक जांच करते हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बल्लेबाज गेंदबाजों के खिलाफ अनुचित लाभ न उठा सके।

अन्य समाचार

इंसानियत

प्यार