मुख्यपृष्ठनए समाचारये कैसा विकास? ... अब राजकोट में एयरपोर्ट की कैनोपी गिरी ...०३...

ये कैसा विकास? … अब राजकोट में एयरपोर्ट की कैनोपी गिरी …०३ दिन में तीसरा हादसा

१,४०० करोड़ से ज्यादा की लागत से एयरपोर्ट का विस्तार
मोदी ने किया था टर्मिनल भवन का लोकार्पण
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्ली और जबलपुर के बाद अब गुजरात के राजकोट में भी एयरपोर्ट की छत गिरने का मामला सामने आया है। फिलहाल, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गनीमत रही कि राजकोट अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दिल्ली एयरपोर्ट जैसी घटना होते-होते बच गई। बता दें कि जुलाई २०२३ में ही राजकोट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण पीएम मोदी ने किया था। १,४०० करोड़ से ज्यादा की लागत से इस एयरपोर्ट का विस्तार हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप और ड्रॉप एरिया में केनोपी तूटी है। बताया जा रहा है कि तेज हवा के साथ बारिश की वजह से यह हादसा हुआ है। हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। अब इस हादसे के बाद प्रबंधन अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं।
जबलपुर में भी हुआ हादसा
गुरुवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट पर एक मेटल शेड टूटकर खड़ी कार पर गिर गया। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह घटना तब हुई जब कार एयरपोर्ट पर एक यात्री को छोड़ने आई थी और ड्रॉप-एंड-गो साइट पर खड़ी थी। कार में सवार यात्री और ड्राइवर दोनों ही घटना से कुछ ही क्षण पहले बाहर निकल गए थे।
दिल्ली एयरपोर्ट हादसे पर बनाई गई जांच समिति
बता दें कि दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रबंधन द्वारा शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल १ पर छत गिरने की घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हवाई अड्डे पर छत गिरने की घातक घटना के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा ३०४ ए (लापरवाही से मौत) और ३३७ (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालनेवाले कृत्य से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है।

अन्य समाचार