सिनेमा के रुपहले पर्दे पर अपनी चमक बिखेरने वाले भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं। अपनी फिल्मों और गानों से सुर्खियां बटोरनेवाले खेसारीलाल की को-स्टार आकांक्षा पुरी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गर्इं। खेसारीलाल यादव के साथ लिपटकर पुलअप्स करनेवाली आकांक्षा पुरी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘हमारे स्टाइल में लटक जइबा।’ खैर, फिल्म ‘अग्निपरीक्षा’ में खेसारीलाल यादव के साथ काम कर रही आकांक्षा पुरी के इस वीडियो से दोनों के बीच उड़ रही अफवाहों को बल मिल गया कि दोनों के बीच कुछ जरूर चल रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, यह सब बेहद ही घिनौना और चिंताजनक है। वहीं दूसरे ने लिखा, यह कैसी एक्सरसाइज है।